Advertisement
बिहार : शराब पी रहे पति को पत्नी ने भिजवाया जेल
कौआकोल (नवादा) : एक महिला ने रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर अपने घर में ही शराब पीते पति को रंगे हाथों कौआकोल पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया. घटना प्रखंड मुख्यालय से सटे रानीबाजार गांव की है. हर दिन शराब पीनेवाले पति के कारनामे से तंग आकर पत्नी निर्मला देवी ने अपने पति विनोद गोस्वामी […]
कौआकोल (नवादा) : एक महिला ने रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर अपने घर में ही शराब पीते पति को रंगे हाथों कौआकोल पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया. घटना प्रखंड मुख्यालय से सटे रानीबाजार गांव की है. हर दिन शराब पीनेवाले पति के कारनामे से तंग आकर पत्नी निर्मला देवी ने अपने पति विनोद गोस्वामी उर्फ गणेश जी को जेल की हवा खिला दी़.
पुलिस ने करीब डेढ़ लीटर महुआ शराब भी बरामद की है. निर्मला का कहना है कि कानून का उल्लंघन करनेवाले उसके पति को बिहार में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जब राज्य में शराबबंदी है, तो इसका पालन करना समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है़ इसकी अनदेखी करनेवाले चाहे उसके पति हों या फिर कोई और. ऐसे लोगों को बिहार से बाहर कर देना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बेहतरी के लिए जो कदम उठाया है, वह तारीफ के काबिल है़ उनके निर्णय से कई घरों में खुशियां लौटी हैं. इसके लिए सीएम बधाई के पात्र हैं. गांव व आसपास के कई घरों में खुशहाली देख उसने भी कई सपने संजोये थे़, लेकिन उसके पति ने सपनों को चकनाचूर कर दिया. एक बेटे व एक बेटी का भविष्य बनाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था.
निर्मला ने बताया कि वह 10 साल के बेटे व आठ साल की लाडो को नियमित स्कूल भेजती है. हर दिन घर में हो रही कलह से बच्चों के चेहरे पर शिकन साफ दिखती थी.
मनिहारी का सामान बेच कर चलाती है घर : निर्मला ने बताया कि वह गांव में ही चूड़ी व मनिहारी से संबंधित सामान बेच कर परिवार का खर्च चलाती है.
उसके पति एक साल पहले तक दिल्ली में किसी कंपनी में काम करते थे़ उसके बाद से वह गांव में ही रह रहे थे. दुकान से हो रहे मुनाफे में से उसके पति शराब के लिए भी पैसे निकाल लेते थे़. ऐसे में उसे घर चलाने में दिक्कत होने लगी थी. परिवार की खुशियां शराब में घुल गयी थीं. पति की करतूत से बच्चों की लाइफ खराब हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement