पूर्णिया/किशनगंज/कटिहार : भाजपा और नीतीश बिहार में एक भी सीट जीतने नहीं जा रहे. पूरे बिहार में वर्ष 1990 की लहर है. भाजपा और जदयू का अता-पता भी नहीं है. नीतीश राज में महंगाई बढ़ी है. राजद सरकार आयी तो सभी नियोजित शिक्षक, आशा, सेविका, सहायिका आदि नियोजित कर्मियों को नियमित करेंगे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को पूर्णिया, किशनगंज व कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ उल्टा-पुल्टा बोली बोल रहा है. अशोक सिंघल कहते हैं कि हर हिंदू पांच बच्च पैदा करे.
जिस तोगड़िया को हमने खदेड़ दिया था, वह कहता है, जो मोदी का विरोध करता है उसे पाकिस्तान भेज दिया जायेगा. कहता है, हिंदू के मुहल्ला से मुसलमान को मकान से भगा देना है. हम कहते हैं, देश से फिरकापरस्त ताकतों को भगाना है. यह चुनाव विशेष है.
गणेश जी को दूध पिलानेवालों के राज में एपीएलवालों का नाम बीपीएल में और बीपीएल वालों का नाम एपीएल में चला गया. इंदिरा आवास और लाल कार्ड में गड़बड़ी हुई. बिना नकदी का काम नहीं होता. लालू के राज में गरीब का इज्जत था. अब बिना पैसा लिये कोई काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात में पाप किया है और उसे धोने काशी आया है.
उन्होंने नारा दिया मोदी हटाओ, भाजपा हटाओ देश बचाओ. मेरे ही घर से निकला नीतीश, लालची नेता है. सामाजिक न्याय को ठेंगा दिखाया. लालू के राज में बच्चे स्लेट लेकर स्कूल जाते थे और नीतीश के राज में प्लेट लेकर जाते हैं. भाजपा से लव मैरेज किया था, डाइवोर्स हो गया.