7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक चेन स्नैचर के दबोचे जाने के बाद दो गुर्गे भी पकड़े गये

पटना : कारगिल चौक के पास स्थित ऑटो स्टैंड के पास शनिवार को दिन दहाड़े एक महिला के गले से चेन खींच रहे शातिर चेन स्नेचर सूरज को गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए सूरज के साथ ही उसके दो अन्य साथी भी […]

पटना : कारगिल चौक के पास स्थित ऑटो स्टैंड के पास शनिवार को दिन दहाड़े एक महिला के गले से चेन खींच रहे शातिर चेन स्नेचर सूरज को गांधी मैदान थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए सूरज के साथ ही उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे वह दोनों भागने में सफल रहे. थाने लाकर उससे पूछताछ की गई.

पूछताछ के दौरान ही उसने अपने दोनों साथियों का नाम बताया. इसकी निशानदेही पर थानेदार मितेश और उनकी टीम ने दलदली इलाके में छापेमारी की. वहां से सूरज के दो गुर्गों मुन्ना और प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. फिर थाने लाकर एक-एक कर तीनों से पूछताछ की गई. जिसके बाद ही गैंग से जुड़े ज्वेलरी शॉप के मालिक योगेन्द्र के नाम का खुलासा किया. पुलिस टीम ने फिर बाकरगंज में छापेमारी की. वहां से योगेन्द्र को गिरफ्तार किया में लिया. पूछताछ में योगेन्द्र ने कई खुलासे किये. उसने पुलिस टीम को बताया कि चेन स्नेचिंग, चोरी और लूट की ज्वेलरी को वो खरीदता था और उसे गला देता था.

20 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है सूरज और उसका गैंग
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि चेन स्नेचर सूरज पहले भी जेल जा चुका है. उसके दोनों गुर्गे भी पुलिस की गिरफ्त में पहले आ चुके हैं. थानेदार की मानें तो चेन स्नेचिंग की 20 से अधिक वारदातों को सूरज और उसके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया है. इन सभी के पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें