डीएम ने दिया निर्देश
भागलपुर : लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन बूथ पर किसी भी प्रकार का उपद्रव करनेवालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम बी कार्तिकेय व एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हैं.
लोग भयमुक्त होकर मतदान करें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल इसकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम व अन्य संबंधित पदाधिकारी को दें. कंट्रोल रूम के एक ही नंबर पर चार पैरेलल फोन कार्यरत रहेगा और एक साथ पांच कॉल रिसीव किये जा सकेंगे. पत्रकारों से बातचीत में डीएम श्री कार्तिकेय ने कहा कि मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अनावश्यक रूप से वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
यदि कोई मतदाता बूथ तक अपने वाहन से आना चाहते हैं तो उनके पास सही दस्तावेज व पर्याप्त कारण होने चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वाहन को जब्त कर लिया जायेगा और उसमें सवार लोगों के खिलाफ एफआइआर भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि समाचार संकलन के लिए मीडिया कर्मियों के लिए निर्गत प्राधिकार पत्र ही उनके वाहन का भी पास होगा.