14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: प्रचार थमा, सात सीटों पर मतदान कल

बिहार में तीसरा चरण : चुनाव प्रचार थमा पटना : बिहार में लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम छह बजे थम गया. इस चरण में सात संसदीय क्षेत्रों-सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में गुरुवार को मतदान होगा. आयोग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन […]

बिहार में तीसरा चरण : चुनाव प्रचार थमा

पटना : बिहार में लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम छह बजे थम गया. इस चरण में सात संसदीय क्षेत्रों-सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में गुरुवार को मतदान होगा.

आयोग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन क्षत्रों में 108 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला एक करोड़ चार लाख 71 हजार 951 मतदाता करेंगे. प्रचार समाप्त होने के अंतिम दिन सभी महत्वपूर्ण दलों के नेता सीमांचल और पूर्व बिहार के इन क्षेत्रों में जोर-आजमाइश करते रहे .

मतदान का समय : बांका संसदीय क्षेत्र के नक्सलग्रस्त कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक होगा, जबकि शेष सभी संसदीय क्षेत्रों के सभी विस क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है.

11 दस्तावेज मान्य : मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र-राज्य-सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों-पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको व डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रलय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज और बीएलओ द्वारा दिया गया वोटर स्लिप मान्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें