खैरा (जमुई)/अरवल : हथियारों से लैस 50 नक्सलियों ने रविवार की देर रात खैरा थाना क्षेत्र के बोझायत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन को विस्फोट कर ध्वस्त करने का प्रयास किया. हालांकि, इस विस्फोट से भवन को आंशिक नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि चुनाव के समय इस विद्यालय भवन में एक सप्ताह तक पुलिस के जवान ठहरे थे, जिसके विरोध में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
घटनास्थल से सिलिंडर बम के मिले अवशेष से पता चलता है कि नक्सलियों ने विस्फोटक के रूप में सिलिंडर बम का प्रयोग किया होगा. ग्रामीणों के अनुसार रात के अंधेरे में आये नक्सलियों ने पहले विद्यालय के गेट को तोड़ा तथा बाद में कमरे के अंदर सिलिंडर बम लगाकर विस्फोट किया.
सब जोनल कमांडर गिरफ्तार : वहीं अरवल में माओवादी सब जोनल कमांडर केवी लाल को गदोपुर में छापेमारी कर एसपी सफीउल हक ने गिरफ्तार किया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी 27 हत्याकांडों में संलिप्त है. 2001 में धनरूआ दत्तमई के पास विस्फोट में थानेदार सुमन समेत छह पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी थी.