21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 फुट गहरे गड्ढे में चार घंटे मौत से लड़ता रहा ढाई साल का बच्‍चा

पटना : ढाई साल के एक बच्चे ने सोमवार को मौत को मात दे दी. यह बच्च चार घंटे तक 12 फुट गहरे और एक फुट चौड़े गड्ढे में मौत से संघर्ष करता रहा. आखिरकार मां की दुआ और स्थानीय लोगों व प्रशासन के संघर्ष ने रंग दिखाया और बच्चे को जीवित निकालने में सफलता […]

पटना : ढाई साल के एक बच्चे ने सोमवार को मौत को मात दे दी. यह बच्च चार घंटे तक 12 फुट गहरे और एक फुट चौड़े गड्ढे में मौत से संघर्ष करता रहा. आखिरकार मां की दुआ और स्थानीय लोगों व प्रशासन के संघर्ष ने रंग दिखाया और बच्चे को जीवित निकालने में सफलता मिली. दो जेसीबी मशीन लगा कर सामानांतर खुदाई की गयी और सुरंग बना कर बच्चे को निकाला गया.

घटना रामकृष्णा नगर के पूर्वी आसोचक इलाके की है.

आइसक्रीम लेने निकला, गड्ढे में गिरा : स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम करीब साढ़े चार बजे ढाई साल का अंकित आइसक्रीम लेने घर से बाहर निकला. घर के बगल में ही एक जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए कई जगह पायलिंग के गड्ढे खोदे गये हैं. अंकित उसी में से एक गड्ढे में गिर पड़ा. खाली मैदान होने की वजह से पहले तो किसी की नजर नहीं पड़ी, मगर रोने की आवाज सुन कर दूसरे बच्चे जमा हो गये. उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. ढाई साल के अंकित के पिता विजय प्रसाद निजी कंपनी में काम करते हैं. बगल में ही अपनी जमीन पर मकान बनाये जाने की वजह से उन्होंने मकान किराये पर ले रखा है. उनके तीन बच्चों में अंकित सबसे छोटा है. सबसे बड़ी बेटी मुस्कान पांच साल की, जबकि दूसरा अनीश चार साल का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें