शिकायतकर्ता ने ली पटना में शरण, ऑडियो वायरल
पटना : मानवाधिकार आयोग ने भले ही पुलिस की थ्री डिग्री प्रक्रिया पर शिकंजा कस दिया हो पर पुलिसिया रौब थानेदारों के दिलो-दिमाग से अभी गया नहीं है. ताजा मामला मधुबनी जिले के पंडौल थाने का है.
यहां के थानेदार अनिल यादव ने शराब बिक्री की शिकायत करने वाले विजय ठाकुर को फोन पर ऐसी गालियां और धमकी दी कि शिकायतकर्ता पूरी तरह से सहम गया है. थानेदार और विजय ठाकुर के बीच फोन पर रोंगटे खड़े कर देने वाली वार्ता का आॅडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. थानेदार की धमकी के बाद उसने घर छोड़ दिया है और पटना आ गया है. अब विजय ठाकुर को पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से न्याय की दरकार है.
दरअसल मधुबनी जिले के पंडौल थाने से कुछ ही दूरी पर विजय ठाकुर के घर के सामने पिछले कई दिनों से शराब की ब्रिकी हो रही है. ऑडियो क्लिप के अंश को सुनने से यह साफ पता चल रहा है कि विजय ठाकुर ने कई बार शराब ब्रिकी की शिकायत थानेदार अनिल यादव से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
बीडीओ की डांट से भड़का था थानेदार : घर के सामने चल रहे इस अड्डे से परेशान विजय ठाकुर ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं होता देख इस बात की शिकायत वहां के बीडीओ से कर दी. बीडीओ ने थानेदार को फोन किया और मामले पर कार्रवाई नहीं होने से खरी-खोटी सुनाई.
इस बात से थानेदार भड़क गया. उसने विजय ठाकुर के मोबाइल पर फोन कर उसके साथ जमकर गाली-गलौज की. थानेदार ने विजय को हाथ-पैर तोड़ देने की धमकी दी. थानेदार ने कहा कि जहां जाना है जाओ. सामने आ जाओगे तो काट डालेंगे. विजय ठाकुर कहते रहे की आप शराब बिक्री करायेंगे तो हम शिकायत करेंगे ही. थानेदार की धमकी के बाद विजय ठाकुर डरे हुए हैं. वह पटना में शरण लिये हुए हैं.