भागलपुर/सुल्तानगंज/बांका : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को जगदीशपुर व सुल्तानगंज में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि भाजपा पार्टी नहीं, मुखौटा है. 1947 में जो देश की हालत थी, भाजपा आज वही हालात पैदा करना चाहती है.
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाई को बिहार से ही नहीं, बल्कि देश से भगाओ. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के राज में जनता गुलाम है, कलेक्टर, एसपी मालिक. मेरे राज में गरीब जनता मालिक थी, कलेक्टर, एसपी नौकर. वहीं, बांका के फुल्लीडुमर व बेलहर के झामा मैदान की सभा में सीएम पर बरसते हुए लालू ने कहा कि इस बार नीतीश का खाता नहीं खुलेगा.
जगदीशपुर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा व नीतीश ने मिल कर ही मुङो जेल भिजवाया था. जेल जाने के बाद नीतीश हाथ चमका-चमका कर बोलता था. कहता था लालू गया. लेकिन फिर लालू उधिया कर आ गया है. लालू चुनाव के पहले जेल से निकल गया. उन्होंने कहा कि देश बड़ा है, इसे बचाना है.
नीतीश का कहीं खाता खुलने वाला नहीं है. भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाला है. उन्होंने लोजपा सुप्रीमो रामविलास को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें समझाया था कि हुलचुल मत करो, लेकिन वह भाजपा के चरणों में जा गिरे.