Advertisement
बिहार : 14.37 करोड़ गबन मामले में कई बैंक खाते हुए फ्रीज
पटना : शौचालय के नाम पर 14.37 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में पटना पुलिस ने कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. ये वैसे बैंक खाते हैं, जिनमें पैसे निर्गत हुए थे या फिर उन खातों में पैसे गये थे. इसके साथ ही पुलिस एसबीआई के गांधी मैदान स्थित मेन ब्रांच भी […]
पटना : शौचालय के नाम पर 14.37 करोड़ रुपये गबन करने के मामले में पटना पुलिस ने कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. ये वैसे बैंक खाते हैं, जिनमें पैसे निर्गत हुए थे या फिर उन खातों में पैसे गये थे. इसके साथ ही पुलिस एसबीआई के गांधी मैदान स्थित मेन ब्रांच भी पहुंची और वहां भी छानबीन की. सोमवार को भी वहां पुलिस टीम गयी थी. इसके साथ ही उस खाते का अध्ययन किया, जिससे पैसे निर्गत किये गये थे. इसके अलावा कंकड़बाग स्थित एक बैंक में का खाता भी पुलिस ने फ्रीज कर दिया
बताया जाता है कि करीब 250 चेक विभिन्न नामों से निर्गत किये गये थे और वे विभिन्न खातों में जमा किये गये थे. पुलिस को अभी तक दो दर्जन से अधिक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ था. इधर शौचालय घोटाले में शामिल कार्यपालक अभियंता विनय कुमार, रोकड़पाल बिटेश्वर समेत तमाम आरोपित अपने-अपने घर से फरार हैं.
पुलिस अब इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लेकर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया में आगे बढ़ेगी. आरोपित नवादा रजौली निवासी रीता भी फरार है. पुलिस नालंदा स्थित आदि शक्ति सेवा संस्थान के संचालक उदय कुमार को खोजने के लिए भी वहां गयी. लेकिन उसका भी कोई अता-पता नहीं है.
पटना : पटना की तरह शिवहर जिले में भी शौचालय घोटाला का मामला उजागर हुआ है. जिले के अभिराजपुर वैरिया पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गलत ढंग खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित कर करीब तीन करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में पंचायत की मुखिया रूबी देवी की मांग पर शिवहर के डीएम द्वारा जांच टीम गठित की गयी. जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार द्वारा पिपराही थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement