गोपालगंज : सिविल कोर्ट के मुंसिफ जज के खाते से साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बात की जानकारी तब हुई, जब मोबाइल पर निकाली होने का मैसेज आया. पीड़ित जज ने इस मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद साइबर अपराधियों का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया है. जज सुनील कुमार सिंह के द्वारा पुलिस दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बीओआई का हेडक्वार्टर ऑफिसर बन कर साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर कॉल किया. साइबर अपराधियों ने कॉल करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया की मुंगेर शाखा से जारी एटीएम डी-एक्टिवेट होने की बात कही और इसको चालू करने के लिए एसबीआई या अन्य बैंक एटीएम की जानकारी मांगी.
एसबीआई रोहतास शाखा की जानकारी देते ही एकाउंट से 20 हजार, 19990 हजार तथा 10 हजार करके तीन किस्तों में 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. रुपये की निकासी होने पर जज ने बैंक मैनेजर मुंगेर शाखा प्रबंधक से बात की. मैनेजर ने साइबर अपराधियों द्वारा रुपये की निकासी करने की जानकारी दी. इसके बाद एटीएम को बंद कराते हुए मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इधर, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. नगर थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि कांड अंकित करने के बाद ट्रेस किया जा रहा है. वारदात के बाद से मोबाइल नंबर चालू नहीं हो सका है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए इस तरह के कॉल आने पर किसी तरह की गोपनीय जानकारी नहीं देने की बात कही है.