पूर्णिया : नरेंद्र मोदी गुजरात का पाप धोने के लिए काशी पहुंचे हैं. पाप इतना स्याह है कि वह कतई नहीं धुलेगा. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को बायसी प्रखंड के चरैया हाट में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगा करनेवाले देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, किंतु राजद इन सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबे पर पानी फेर देंगे.
लालू ने कहा कि पूर्व में लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था. अब हम नरेंद्र मोदी को यहां से भगायेंगे. लालू ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की दुकान अब पूरी तरह से बंद हो चुकी है. उसकी दुकान से अब कोई बीड़ी भी लेने भी नहीं पहुंचता है.