पटनाः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के 12 बूथों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा निर्वाचन आयोग से की गयी है. पाटलिपुत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नील कमल ने आयोग को रिपोर्ट भेजी है.
इसके आधार पर चुनाव आयोग निर्णय लेगा. इसके बाद इसकी तारीख तय होगी. इन 12 बूथों में विक्रम विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 34 पर इवीएम क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी. इसके अतिरिक्त कुछ बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी को लेकर देर से मतदान शुरू हुआ था.
विक्रम विस क्षेत्र में बूथ 34, 163,177,215,270,272 व 290, मसौढ़ी विस क्षेत्र में बूथ संख्या 30 व 167, मनेर विस क्षेत्र में बूथ संख्या 175, पालीगंज विस क्षेत्र में बूथ संख्या 214 व दानापुर विस क्षेत्र में बूथ संख्या 174 पर पुनर्मतदान की अनुशंसा की गयी है.