पटनाः लोकसभा चुनाव के बाद बीएन मंडल विवि, मधेपुरा के कुलपति व प्रतिकुलपति और जेपी विवि के प्रतिकुलपति की नियुक्ति हो जायेगी. इसके लिए राजभवन ने अभ्यर्थियों से आवेदन ले लिये हैं. आये आवेदनों की सर्च कमेटी स्क्रूटनी कर रही है. आवेदनों के जरिये योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर सर्च कमेटी उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भेजेगी.
इसके बाद वीसी व प्रोवीसी का चयन अंतिम रूप से कर लिया जायेगा. चुनाव आचार संहिता के कारण इंटरव्यू 16 मई के बाद ही हो सकेगा. राजभवन सूत्रों की मानें, तो कुलपति व प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के लिए इस बार करीब 350 आवेदन आये हैं. इनमें से करीब 65 आवेदन बिहार से बाहर के हैं. इस बार आवेदन देनेवाले ज्यादातर वैसे विश्वविद्यालय शिक्षक हैं, जो सभी विवि के वीसी-प्रोवीसी की नियुक्ति प्रक्रिया के इंटरव्यू तक पहुंचे थे और इंटरव्यू में सफल नहीं हो सके थे.
सभी विवि के वीसी-प्रोवीसी की नियुक्ति के लिए दिसंबर, 2013 से जनवरी, 2014 तक इंटरव्यू हुआ था. इसमें बाकी दूसरे विवि के लिए योग्य कुलपति व प्रतिकुलपति मिल गये थे, लेकिन बीएन मंडल विवि के वीसी-प्रोवीसी के साथ जेपी विवि के प्रोवीसी का चयन अंतिम रूप से नहीं हो सका था. तीनों पदों के इंटरव्यू के लिए कुल 34 योग्य अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया गया था.
लेकिन सर्च कमेटी को इंटरव्यू में इनमें वो क्वालिटी नहीं मिली, जो एक वीसी और प्रोवीसी में होनी चाहिए. लिहाजा, इसके लिए फिर से आवेदन मांगे गये थे.