Advertisement
बिहार : पुलिस लिखी बाइक से करता था शराब सप्लाई
बाढ़ : पुलिस ने रविवार की सुबह कोंदी रोड में वाहन पड़ाव के पास छापेमारी कर पुलिस लिखी बाइक से जा रहे शराब कारोबारी राम सिंह को पकड़ा. राम सिंह के पास से 17 बोतल शराब बरामद की गयी है. आरोपित बेढ़ना गांव का निवासी है. बाइक पर पुलिस का स्टीकर लगा कर वह धड़ल्ले […]
बाढ़ : पुलिस ने रविवार की सुबह कोंदी रोड में वाहन पड़ाव के पास छापेमारी कर पुलिस लिखी बाइक से जा रहे शराब कारोबारी राम सिंह को पकड़ा. राम सिंह के पास से 17 बोतल शराब बरामद की गयी है. आरोपित बेढ़ना गांव का निवासी है.
बाइक पर पुलिस का स्टीकर लगा कर वह धड़ल्ले से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की आपूर्ति कर रहा था. बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि राम सिंह पेशेवर है. इस पर पूर्व से चार मुकदमे दर्ज हैं. इसमें वह वांछित हैं. वहीं पुलिस बरामद बाइक का भी पता लगा रही है. कागज नहीं दिये जाने के कारण बाइक चोरी की मालूम हो रही है.
30 लीटर देसी शराब के साथ छह धराये: नौबतपुर. रविवार की दोपहर स्थानीय पुलिस ने नगवां और नगवां नया टोला मुसहरी में छापेमारी कर देसी शराब बेचने के आरोप में एक महिला समेत छह लोगों को धर दबोचा. इन लोगों के पास से करीब 30 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष प्रेमराज चौहान ने बताया कि सूर्यदेव मांझी, कामेश्वर मांझी, शंकर मांझी, नरेश मांझी, शिव मांझी और रिंकी देवी को गिरफ्तार किया गया है. शंकर मांझी और कामेश्वर मांझी पूर्व में भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं.
शराब के नशे में दो दर्जन गिरफ्तार :दानापुर. रविवार को पुलिस ने विभिन्न जगहों से शराब के नशे में दो दर्जन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . दानापुर पुलिस ने बारह, शाहपुर से सात व रूपसपुर पुलिस ने पांच लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
अधिक शराब पीने से युवक की मौत: मसौढ़ी . धनरूआ थाना के नदवां मुसहरी निवासी 20 वर्षीय युवक की अत्यधिक शराब पीने मौत हो जाने का मामला रविवार को सामने आया है .हालांकि, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.
इस बाबत नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार ने बताया कि नदवां मुसहरी निवासी स्व मुखिया मांझी का 20 वर्षीय पुत्र संतोष मांझी की मौत अत्यधिक शराब पीने से हो गयी है. मुखिया ने बताया बीते शुक्रवार की शाम संतोष मांझी की अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद जब उसकी हालत खराब होने लगी, तो उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी.
मुखिया शंकर कुमार ने यह भी बताया कि संतोष मांझी को शराब पीने की लत लगी थी.
वह हर रोज शराब का सेवन किया करता था.मुखिया ने यह भी बताया कि नदवां मुसहरी समेत पंचायत के अन्य कई गांव में शराब चुलाने और बेचने का धंधा बेरोकटोक जारी है. इन इलाकों में हर शाम सड़कों पर शराबी गिरे -पड़े रहते हैं. बावजूद पुलिस कुछ नहीं करती . बहरहाल मृतक संतोष मांझी की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement