बाढः मतदान के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रही. मोकामा के जदयू विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने घर से बाहर निकलने से रोक दिया.
उन्हें बाढ़ स्थित अपने व्यावसायिक परिसर में ही शाम तक रुकने का आदेश दिया. वहीं, इसी संसदीय सीट पर लोजपा प्रत्याशी वीणा देवी के पति पूर्व सांसद सूरजभान मोकामा में रोक दिया गया. इससे पहले पुलिस बुधवार की रात से ही उनकी तलाश करती रही.