Advertisement
मोतिहारी जेल में गोपालगंज के युवक की मौत, पुलिस पर थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का आरोप
सिधवलिया (गोपालगंज) : केंद्रीय कारा के विचाराधीन बंदी धीरज गुप्ता की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. सदर अस्पताल पहुंचे धीरज के अनुज दीपक कुमार ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धीरज पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था. इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उसने […]
सिधवलिया (गोपालगंज) : केंद्रीय कारा के विचाराधीन बंदी धीरज गुप्ता की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. सदर अस्पताल पहुंचे धीरज के अनुज दीपक कुमार ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धीरज पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था. इसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी.
उसने यह भी बताया कि शनिवार को उसके एक रिश्तेदार जेल गेट पर मिलने गया, तो धीरज ने बताया था कि पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही धीरज की मौत के कारण का पता चल पायेगा. बुधवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने धीरज के शव का पोस्टमार्टम किया. फिलहाल पोस्टमार्टम के दौरान मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बिसरा को पुलिस को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement