21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दौरा: एनएसजी-गुजरात पुलिस के घेरे में रहेंगे नमो

भागलपुर: नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति नमो के आगमन को लेकर की गयी है. गुजरात पुलिस और एनएसजी के अधिकारी सोमवार को भागलपुर पहुंच चुके हैं. इन्हीं दोनों पुलिस के सुरक्षा घेरे में नरेंद्र मोदी रहेंगे. नमो की सुरक्षा में […]

भागलपुर: नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति नमो के आगमन को लेकर की गयी है. गुजरात पुलिस और एनएसजी के अधिकारी सोमवार को भागलपुर पहुंच चुके हैं. इन्हीं दोनों पुलिस के सुरक्षा घेरे में नरेंद्र मोदी रहेंगे. नमो की सुरक्षा में गुजरात पुलिस के आइजी स्तर के एक अधिकारी, एसपी स्तर के दो और डीएसपी स्तर के चार अधिकारी हैं.

सभा स्थल सैंडिंस कंपाउंड और एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे में पुलिस की तैनाती की गयी है. जोनल आइजी जितेंद्र कुमार और डीआइजी संजय सिंह स्वयं सुरक्षा तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मैदान में प्रवेश करने के हर रास्ते में मेटल डिटेक्टर लगाया जा रहा है. लोग उससे गुजरेंगे फिर मैदान में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा सभा स्थल के पास सुरक्षा घेरा भी बनाया गया है, जिसमें नमो रहेंगे. सैंडिंस कंपाउंड, एयरपोर्ट में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. जिस मार्ग से नमो गुजरेंगे, उसे भी वन-वे करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा कारणों से नमो के रूट का पुलिस खुलासा नहीं कर रही है.

पुलिसकर्मियों को निर्देश और मॉक ड्रिल
सैंडिंस कंपाउंड की टूटी दीवार की घेराबंदी बांस और टीन के शीट से की गयी है, ताकि कोई उन रास्तों से कोई मैदान में प्रवेश नहीं कर सके. उधर, सोमवार को सुरक्षा का जायजा लेने डीएम के साथ एसएसपी राजेश कुमार सैंडिंस कंपाउंड पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की बीच ब्रीफिंग की और पुलिसकर्मियों को कई बातों की जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों का मैदान में मॉक ड्रिल भी करवाया गया.

सीएमएस हाइ स्कूल, जीरो माइल बस स्टैंड और बरारी स्थित बुनकर सेवा केंद्र में पार्किग स्थल
नमो के कार्यक्रम को लेकर तीन स्थानों पर नो-इंट्री लगाया गया है, ताकि गाड़ियां का प्रवेश सैंडिंस कंपाउंड और उससे जुड़ी सड़कों पर न हो सके. शहर के तीन छोर पर गाड़ियों के पार्किग स्थल की व्यवस्था की गयी है. रैलियों में गाड़ी लेकर आने वाले लोग इन्हीं स्थानों पर अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे और पैदल ही सभा स्थल तक जायेंगे. आदमपुर में सीएमएस हाइ स्कूल, जीरो माइल में जीरो माइल बस स्टैंड और बरारी में राजकीय पॉलिटेक्निक के पास बुनकर सेवा केंद्र में पार्किग स्थल बनाया गया है. नवगछिया, सबौर की ओर से आने वाले वाहनों को जीरो माइल चौक पर रोक लिया जायेगा. बरारी की ओर से आने वाले वाहन को बुनकर सेवा केंद्र के पास और नाथनगर की ओर से आने वाले वाहनों को आदमपुर में सीएमएस हाइ स्कूल के पास रोक लिया जायेगा.

आठ लेयर की रहेगी नमो की सुरक्षा
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 25 आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. इस संबंध में स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने जोनल आइजी को पत्र लिख कर नमो की सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. नमो को एएलएल प्रोक्कटी के साथ जेड श्रेणी और एनएसजी की सुरक्षा पूर्व से ही प्रदान है. भागलपुर आगमन के दौरान नमो की सुरक्षा आठ लेयर की होगी. इसमें जैमर कार, गुजरात पुलिस का स्कार्ट, एनएसजी, गुजरात सीएम सुरक्षा के अधिकारी, भागलपुर पुलिस के नेतृत्व मे गुजरात पुलिस, बुलेट प्रूफ कार, स्पेयर कार, मार्शल कार शामिल हैं. शहर के 20 स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाया गया है. इसमें जीरो माइल, हवाई अड्डा, कारमेल स्कूल के पास, आदमपुर, राजहंस होटल, माउंट एसिसि स्कूल के पास, अलीगंज, दाउटबाट, पंखा टोली, तिवारी चौक, गुरहट्टा चौक आदि स्थानों पर पुलिसकर्मी हर आने-जाने वालों की सघन जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें