Advertisement
सीतामढ़ी : पहले गिराया विधवा के शरीर पर ट्रैक्टर से मिट्टी फिर जिंदा दफनाने की करने लगे कोशिश
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाने के सोनार धोबी टोले की घटना सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सोनार धोबी टोले में जमीन विवाद में एक विधवा की पिटाई के बाद जिंदा दफन करने का प्रयास किया गया. जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर बदमाशों ने विधवा के शरीर पर ट्रैक्टर से […]
सीतामढ़ी जिले के रीगा थाने के सोनार धोबी टोले की घटना
सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सोनार धोबी टोले में जमीन विवाद में एक विधवा की पिटाई के बाद जिंदा दफन करने का प्रयास किया गया. जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर बदमाशों ने विधवा के शरीर पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा उसकी हत्या का प्रयास किया. लगभग एक घंटे तक वृद्धा मिट्टी में दबी रहीं.
बाद में स्थानीय लोगों द्वारा वृद्धा को मिट्टी से बाहर निकाल इलाज के लिए रीगा पीएचसी पहुंचाया गया. चिकित्सक ने गुलाबी देवी (60 वर्ष) की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. सदर अस्पताल में पुलिस को दिये गये बयान में वृद्ध महिला ने गांव के ही गोविंद बैठा व उसकी पत्नी जया भारती को आरोपित किया है. वहीं, पुलिस ने रीगा पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय विधवा के दो पुत्रों को हिरासत में लिया. हालांकि बाद में दोनों को मुक्त कर दिया.
छह डिसमिल भूखंड पर कब्जे का मामला : रीगा थाने के धोबी टोले में छह डिसमिल के भूखंड पर तीन डिसमिल जमीन नवल बैठा व गोविंद बैठा की है, जबकि तीन डिसमिल जमीन नागेश्वर बैठा, जीनीस बैठा व राम विनय बैठा की है.
इस जमीन पर नागेश्वर बैठा व जीनिस बैठा का घर है, जबकि नवल बैठा व गोविंद बैठा द्वारा छह डिसमिल जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर से उक्त जमीन पर मिट्टी की भराई करायी जा रही थी.
इसका नागेश्वर बैठा की मां गुलाबी देवी ने विरोध किया. गुलाबी देवी ने जमीन पर लेट कर विरोध करना शुरू किया. इस पर आरोपितों ने बाल पकड़ कर उसकी पिटाई की, वहीं शरीर पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा उसे दबा दिया. इससे वह मिट्टी में दब गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement