लखीसराय : रविवार की रात किऊल-पटना रेलखंड के किऊल पश्चिमी केबिन के छोर पर पोल संख्या 422 के समीप नक्सलियों ने माइंस लगा कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. विस्फोट के दौरान एक मालगाड़ी के इंजन का डीजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना-स्थल के पास एक जिंदा बम पाया गया. उसका तार टूटा हुआ था.
घटना की वजह से आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. दर्जन भर ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बम निरोधक दस्ता को बुला लिया गया है. बम फटने से ट्रैक के नीचे का चार स्लैब भी टूट गया है.