Advertisement
भाजपा के पक्ष में लहर : आडवाणी
दीपक कुमार मिश्र/राजकिशोर बाराहाट(बांका) व कुरसेला(कटिहार) में किया चुनावी सभा को संबोधित बांका/कटिहार : पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार में 2014 में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. आज देश में सबकी […]
दीपक कुमार मिश्र/राजकिशोर
बाराहाट(बांका) व कुरसेला(कटिहार) में किया चुनावी सभा को संबोधित
बांका/कटिहार : पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार में 2014 में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है. आज देश में सबकी जुबान पर एक ही बात है कि केंद्र की यूपीए सरकार जानेवाली है.
वे बाराहाट(बांका) के छट्टू शाह आदर्श विद्यालय मैदान व कुरसेला(कटिहार) के पीडब्ल्यूडी मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने वाजपेयी सरकार की जमकर तारीफ की और उनकी सरकार को एक आदर्श सरकार बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में किये गये कार्यो की भी चर्चा की और कहा कि मोदी ने गुजरात में बेहतर काम किया है. श्री आडवाणी ने सोनिया व मनमोहन सिंह के साथ-साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.श्री आडवाणी ने बांका से भाजपा प्रत्याशी पुतुल कुमारी व कटिहार के भाजपा प्रत्याशी निखिल चौधरी को विजयी बनाने की अपील की.
मेरी गिरफ्तारी ने देश की धारा बदली
श्री आडवाणी ने अपने संबोधन की शुरुआत समस्तीपुर में अपनी गिरफ्तारी से की. उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी ने देश की राजनीतिक धारा बदल दी. बिहार में भाजपा व जदयू के गंठबंधन की टूट की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा मित्रता निभायी है. गंठबंधन किसने तोड़ा यह सब जानते हैं और इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छह साल में कभी देश में महंगाई नहीं बढ़ी. आर्थिक प्रतिबंध के बाद भी हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत रही. सड़कों का जाल शहर से लेकर गांव तक में बिछा.
भारत अणु शक्ति वाला देश बना. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब हमारी सरकार थी तो उस सरकार और विभिन्न राज्यों की वर्तमान भाजपा सरकार का मूल्यांकन करें तथा काम के आधार पर हमें समर्थन दें. मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे बेहद कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं.
मनमोहन सरकार घोटालों की सरकार
मनमोहन सरकार को घोटाले की सरकार के रूप में याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 77 के चुनाव में कांग्रेस उत्तर भारत में जीरो पर आउट हो गयी थी. इस बार भी यही हाल होनेवाला है. संजय बारू की हाल में प्रकाशित पुस्तक को भी अपने संबोधन में श्री आडवाणी ने उद्धृत किया और कहा कि आज जो भाजपा के पक्ष में पूरे देश में लहर है उसका पहला श्रेय मनमोहन व दूसरा सोनिया गांधी को जाता है. कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री पद व इस संस्था की गरिमा को गिराया है. श्री आडवाणी ने माना कि देश को अभी भी गरीबी, भ्रष्टाचार से मुक्ति नहीं मिली है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बननेवाली सरकार में महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार सब पर लगाम लगेगा.
आडवाणी भाजपा के निर्माता : रविशंकर
राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन की शुरुआत श्री आडवाणी को भाजपा का निर्माता बताते हुए की. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा. यहां सबसे कम घोटाला 10 हजार करोड़ का है. यूपीए सरकार में जमीन, आसमान और पाताल सभी जगह घोटाले हुए. लालू व नीतीश पर जमकर निशाना साधा और कहा दोनों में इस बात की होड़ है कि मोदी को कौन रोके, लेकिन इस प्रतियोगिता में दोनों फेल हो जायेंगे. हम चालीस की चालीस सीट जीतेंगे. एनडीए को केंद्र में पूर्ण बहुमत मिलेगा. यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा तथा देश को एक मजबूत व ईमानदार सरकार देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement