मुंगेर/लखीसराय : हरिणमार पंचायत के विशनपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी क्या बोलते हैं उस पर ध्यान नहीं देना है. वे विकास के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हम एकजुट रहेंगे, तो विकास भी होगा और देश भी मजबूत होगा. दुनिया ज्ञान की है, लाठी में तेल पिलाने की नहीं. उन्होंने जनता से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
लखीसराय में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचार तंत्र का सहारा लेकर गुजरात में नकली विकास का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में 5300 रुपये मासिक वेतन पर राजस्व कर्मचारी के 1500 पद के लिए कुल 8 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. एक साधारण वैकेंसी में इतने अभ्यर्थी हैं. यह कैसा विकास है? उन्होंने लोगों को सपना दिखानेवालों से सचेत रहने की अपील की.