पूर्णिया-मोतिहारी: बिहार के पूर्णिया और पूर्वी चंपारण जिलों में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में आज 70 घर जलकर नष्ट हो गए.सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरसी थाना अन्तर्गत बालुटोला गांव में आज एक घर में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी से उस मकान में लगी आग ने 49 अन्य घरों तथा एक खलिहान में रखे गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया.
बनमखी अनुमंडल पुलिस अधिकरी वी के पासवान ने बताया कि अग्निशमन दस्ता द्वारा आग पर काबू पाने प्रयास किया जा रहा है. वहीं पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना अंतर्गत गोरियां गांव में बीती रात्रि एक घर में अचानक लगी आग ने 19 अन्य घरों को अपनी चपेट में लिया.शिकारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार ने आग पर काबू अग्निशमन दस्ता, ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन की मदद से पाया जा सका. पीडित लोगें के बीच अंचलाधिकारी सीताराम दास के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.