दहेज प्रताड़ना: पत्नी को पीटने पर डॉक्टर गिरफ्तार
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित हो रही डॉ सजीला कुमारी की शिकायत पर आरोपित चिकित्सक पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा अपार्टमेंट चौधरी टोला में रहने वाली डॉ सजीला की शादी दस जुलाई, 2016 को नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित लहेरी […]
पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित हो रही डॉ सजीला कुमारी की शिकायत पर आरोपित चिकित्सक पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा अपार्टमेंट चौधरी टोला में रहने वाली डॉ सजीला की शादी दस जुलाई, 2016 को नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित लहेरी थाना के हनुमान नगर निवासी वैद्यनाथ नाथ के पुत्र डॉ निर्जल नाथ के साथ हुई थी. डॉ निर्जल जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत है. वह जमशेदपुर में ही रहता है.
सिगरेट से दागता था शरीर
थानाध्यक्ष ने बताया कि शादी के बाद ही दस लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान मारने की धमकी देता था. सिगरेट से शरीर से दाग देता था. बीते तीन अगस्त को भी आकर मारपीट की और दहेज के लिए प्रताड़ित किया. प्रताड़ना से दुखी होकर पत्नी ने शिकायत दर्ज करायी. उसी मामले में चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
दस लाख मांगता था दहेज
आरोपित डॉक्टर डॉ निर्जल नाथ जमशेदपुर के निजी अस्पताल में कार्यरत है. पत्नी डॉ सजीला ने अपनी शिकायत में दूसरे महिला चिकित्सक से पति के अफेयर की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच- पड़ताल कर रही है.
