Advertisement
राजीव नगर में हत्या, बाउंड्री किये खाली जमीन में मिला शव
पटना : राजीव नगर थाने के रामनगरी रोड मजिस्ट्रेट कॉलोनी में युवक सन्नी मांझी उर्फ टिकरा (19) की अपराधियों ने हत्या कर दी और उसके शव को एक डॉक्टर के बाउंड्री किये गये खाली जमीन की झाड़ियों में फेंक दिया. उक्त बाउंड्री में ग्रिल नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने लोगों की सूचना पर शव […]
पटना : राजीव नगर थाने के रामनगरी रोड मजिस्ट्रेट कॉलोनी में युवक सन्नी मांझी उर्फ टिकरा (19) की अपराधियों ने हत्या कर दी और उसके शव को एक डॉक्टर के बाउंड्री किये गये खाली जमीन की झाड़ियों में फेंक दिया.
उक्त बाउंड्री में ग्रिल नहीं लगा हुआ था. पुलिस ने लोगों की सूचना पर शव को बरामद कर लिया और फिर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उसकी पहचान स्थानीय लोगों ने ही शास्त्रीनगर के भोला पासवान शास्त्री नगर निवासी सुकरात मांझी के बेटे के रूप में की थी.
सुकरात मांझी की मौत हो चुकी है और फिलहाल वह दीघा के बांसकोठी में अपनी बहन के साथ रहता था. बहन के अनुसार मंगलवार की रात में घर से निकला और फिर नहीं लौटा. इसके बाद उन लोगों को जानकारी मिली कि उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. बहन के बयान पर ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी ने बताया कि सन्नी दो बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और इसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आयी है कि यह कल रात भी संभवत: चोरी के उद्देश्य से ही घर से निकला व सामान बंटवारे को लेकर साथियों ने ही हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement