पटना. राजधानी के एक पोस्ट ऑफिस के अधिकारी ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और वह जब अपने मायके में रहने लगी, तो फिर तलाक का नोटिस भेज दिया. पति-पत्नी के संबंध में उस समय दूरी बनी, जब उनके बीच पोस्ट ऑफिस की ही एक महिला स्टाफ आ गयी.
अधिकारी काे उस महिला से प्रेम हो गया. इधर, पत्नी को जब तलाक का नोटिस मिला, तो फिर वह पटना पहुंच गयी और डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार से अपने पति की शिकायत की. डीआईजी के आदेश पर महिला थाना ने तुरंत ही लिखित आवेदन लेकर पोस्टल अधिकारी को थाने पर बुलाया. जहां पति-पत्नी के बीच एक घंटे तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चला और फिर पति ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और पत्नी को साथ रखने पर राजी होते हुए सुलह कर लिया. महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि पति-पत्नी ने अापस में सुलह कर लिया है.
प्रताड़ना, भ्रूणहत्या व अवैध संबंध का लगाया था आरोप
पोस्टल अधिकारी व उसकी पत्नी यूपी के रहनेवाले हैं और उन दोनों की 2012 में शादी हुई थी. दोनों को साढ़े तीन साल का बेटा भी है. उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया था कि मार्च से वह अपने मायके में रह रही है और पति का ऑफिस की एक महिला से अवैध संबंध है. पति पर दबाव देकर सात माह के भ्रूण का गर्भपात करवाने व तलाक का नोटिस भेजने की भी उसने जानकारी दी. पत्नी ने पटना के आवास से जबरन भगा देने का आरोप लगाया. बाद में उसने डीआईजी से पति की शिकायत की.