छपरा (सदर): पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने पति व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के मुकाबले अधिक धनवान हैं. उनके पास कुल चार करोड, 22 लाख, दस हजार रुपये से भी अधिक मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. जबकि उनके सिर पर 75 लाख रुपये का और लालू प्रसाद पर भी 55 लाख रुपये का कर्ज भी है.
भूमि, आभूषण, बंदूक, पशुशाला, विभिन्न बैंकों में निवेश की वजह से करोड़ों रुपये की मालकिन राबड़ी देवी ने गत वर्ष 17 लाख 14 हजार 790 रुपये का आयकर रिटर्न भरा है. वहीं उनके पति व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की वार्षिक आय इस अवधि में 9 लाख 9 हजार 60 रुपये रही. राबड़ी देवी के नाम पटना के सगुना, उचकागांव, दानापुर आदि स्थानों पर करोड़ों रुपये की जमीन के अलावा 45 गाय तथा 20 बछड़े हैं.
खटाल संचालन से उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है. उन पर मधुबनी, वैशाली, सारण तथा पटना सिविल कोर्ट में चार अलग-अलग मुकदमे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के कुल नौ बैंक खातों व विभिन्न वित्तीय संस्थानों में कुल 36 लाख, 70 हजार, 312 रुपये की रकम जमा है. जबकि वे दो करोड, 72 लाख, 86 हजार रुपये की चल तथा एक करोड़, 49 लाख, 23 हजार रुपये की अचल संपत्ति की भी मालकिन हैं.
कई शाखाओं व कंपनियों में निवेश
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के द्वारा पटना के विभिन्न बैंकों के खाते में लाखों रुपये विनियोग किये हैं. यहीं नहीं राबड़ी देवी का इंडियन में शेयर 1 करोड़ 93 लाख 21 हजार तीन सौ रुपये भी है. निवेश के मामले में भी राबड़ी देवी अपने पति लालू प्रसाद से आगे हैं. हालांकि नकद एक लाख 34 हजार 393 रुपये लेकर ही राबड़ी देवी लोकसभा चुनाव में लड़ने चली है, जबकि उनके पति लालू प्रसाद के खाते में नकद राशि 70 हजार रुपये है. लालू प्रसाद के पास निजी वाहन के नाम पर महज एक मारुति 800 तथा जीप है. राबड़ी देवी के नाम कोई भी वाहन नहीं है. लालू के पास जो दो वाहन है, जिनकी कीमत उनके द्वारा क्रमश: 25 हजार तथा 20 हजार रुपये दरसायी गयी है.