14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभल जाइए, ये लूट लेंगे आपको: नीतीश

पटना : पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए उतरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व राजद प्रमुख लालू प्रसाद को निशाने पर लिया. उन्होंने भाजपा व राजद से लोगों को आगाह किया. नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर बोले, समर्थन देने […]

पटना : पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए उतरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी व राजद प्रमुख लालू प्रसाद को निशाने पर लिया. उन्होंने भाजपा व राजद से लोगों को आगाह किया. नरेंद्र मोदी का नाम लिये बगैर बोले, समर्थन देने में बांये-दांये सोचने लगे, तो जो काम हो रहा है वो ठहर जायेगा. दूर का ढोल सुहावन लगता है, बाद में अफसोस होगा. लालू प्रसाद को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि बगल के क्षेत्र (पाटलिपुत्र) से राजद की प्रत्याशी लड़ रही हैं. समर्थन के लिए लालू जी किसके घर (रीतलाल यादव) गये ? अगर आप लोगों से थोड़ी सी चूक हो गयी तो स्थिति क्या होगी आप ही जानिए?

नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम चितकोहरा और खाजपुरा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. खाजपुरा की सभा में नीतीश ने कहा, पूंजीपतियों के अरबों रुपये से भाजपा चुनाव में प्रचार अभियान चला रही है. जो पैसे लगा रहे हैं, वे पैसे वसूलेंगे. अगर भाजपा आयी, पूंजीपतियों के हक में ही नीतियां बनायेगी. देश में आवारा पूंजीवाद को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने लोगों का यह कहते हुए आगाह किया – पुराने दिनों को याद कीजिए. अगर वोट देने में गलती की तो पछताइयेगा.

विकास के गुजरात मॉडल को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में असंतुलित विकास हुआ है. सिर्फ एक इलाके सौराष्ट्र में 56 फीसदी पूंजी का निवेश हुआ है. इसी तरह वहां सिर्फ पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में करीब 40 फीसदी पूंजी लगी. अब इस मॉडल से देश का संतुलित विकास कैसे होगा. इससे सिर्फ अमीर लोगों और अमीर प्रदेशों का विकास ही होगा. पिछड़े प्रदेशों का विकास हो तब बात बने. उन्होंने कहा कि पूंजी का चंद हाथों में जाना ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम रतजगा कर रहे हैं, ताकि आप चैन से सोएं. समर्थन दीजिएगा, तो लड़कर विशेष राज्य का दर्जा लेंगे. भाजपा के लोग बिहार का अपमान कर रहे हैं. विकास के बारे में भाजपा का अपना कोई नजरिया नहीं है. महंगाई और भ्रष्टाचार पर कैसे नियंत्रण करेंगे, यह बीजेपी बताए.

चुनावी सभा में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, विधायक पूनम देवी, जदयू नेता ललन कुमार सिंह, पुनिल कुमार, सुरेश सिंह, विनोद सिंह, युगेश कुशवाहा, इरशाद अली आजाद, खुर्शीद जमाल, संतोष कुमार और पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष जानकी सिंह पटेल मौजूद थे. मंच संचालन अफजल अब्बास ने किया.

चितकोहरा की सभा में उन्होंने कहा, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा कोई कलाकार नहीं हैं. न ही ये एक्टिंग जानते हैं. जिस प्रकार मरीजों के रोगों को जान कर डॉ सिन्हा उसका इलाज करते हैं, उसी प्रकार क्षेत्र की समस्या का भी इलाज करेंगे.

श्रेय लेने के नहीं है हकदार
बिहार के विकास की बात आती है तो हमारे पुराने साथी (भाजपा) के नेता श्रेय लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब बाहर के नेता आकर बिहार के विकास पर सवाल उठाते हैं तो वे मंच पर बैठ कर ताली बजाते हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है. पटना साहिब के दोनों उम्मीदवार बंबइया हैं. चुनाव के बाद वे वहीं चले जायेंगे. वही, विधायक पूनम देवी ने कहा कि जब चुनाव होता है तो शत्रुघ्न सिन्हा बाल-बच्च के साथ आते हैं और फिर चले जाते हैं.सभा को पार्टी के महासचिव छोटू सिंह, रणवीर नंदन, नवल शर्मा, युगेश कुशवाहा समेत जदयू और सीपीआइ नेताओं ने संबोधित किया.

आपसी भाईचारे से देश होगा मजबूत
सीएम ने कहा कि भाजपा देश को मजबूत बनाने की बात कर रही है, लेकिन देश सैन्य शक्ति, लड़ाकू विमान, मिसाइल और टैंक कीबदौलत मजबूत नहीं हो सकता है. देश अंदरूनी ताकत से और सभी तबकों को साथ लेकर चलने से मजबूत होगा. शक से देश मजबूत नहीं होता, आपसी भाइचारे से देश मजबूत होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे शख्स का चेहरा पीएम पद के लिए चुना जिसे अल्पसंख्यक समाज को शक की दृष्टि से देख रहा है. गुजरात का दाग हट नहीं सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें