Advertisement
रोहतास : थाने पर पथराव, दुकानों को फूंका, 4 पुलिसकर्मी जख्मी, 25 उपद्रवी गिरफ्तार
नोखा (रोहतास) : मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार की रात को दो गुटों में हुई हल्की झड़प के बाद सोमवार को उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. उपद्रवियों ने कई दुकानों में भी आग लगा दी. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ा. पुलिस ने […]
नोखा (रोहतास) : मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार की रात को दो गुटों में हुई हल्की झड़प के बाद सोमवार को उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. उपद्रवियों ने कई दुकानों में भी आग लगा दी. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ा. पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. नगर पंचायत क्षेत्र के दयाल चौक के पास में रविवार को एक युवक के साथ मारपीट की गयी थी़
इसके बाद दो गुटों के बीच पथराव भी हुआ, लेकिन पुलिस ने मामले को संभाल लिया था. इसके बाद सोमवार की सुबह एक पक्ष के लोग थाने में बातचीत के लिए पहुंचे. इसी बीच कुछ उपद्रवी रोड़ेबाजी करने लगे.
इसमें पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद, एसआई दयानंद झा, कृपा शंकर साहू व मुंशी लाल मोहर सिंह जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे डीएम अनिमेष कुमार पराशर, डीआईजी मोहम्मद रहमान, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीएसपी आलोक रंजन ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement