सहरसा : नहीं पहुंचा एंबुलेंस, सड़क किनारे ही दिया बच्चे को जन्म

पैसे के अभाव में नहीं कर पायी वाहन की व्यवस्था सोनवर्षाराज (सहरसा) : प्रसव के लिए पैदल जा रही एक महिला ने स्थानीय थाने के समक्ष सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म देकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार के दावे की पोल खोल दी. साहपुर पंचायत के हरिपुर गांव निवासी मो जफरूल की 30 वर्षीय पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 9:09 AM
पैसे के अभाव में नहीं कर पायी वाहन की व्यवस्था
सोनवर्षाराज (सहरसा) : प्रसव के लिए पैदल जा रही एक महिला ने स्थानीय थाने के समक्ष सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म देकर स्वास्थ्य सेवा में सुधार के दावे की पोल खोल दी. साहपुर पंचायत के हरिपुर गांव निवासी मो जफरूल की 30 वर्षीय पत्नी शहजादी खातून को अहले सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. घर में पति सहित अन्य पुरुष के न होने तथा पैसे के अभाव में सवारी वाहन की व्यवस्था नहीं होने से गर्भवती महिला पैदल ही महिला परिजन के साथ पीएचसी की तरफ निकल पड़ी.
लेकिन स्थानीय थाने के पास पहुंचते ही असहनीय प्रसव पीड़ा ने उसे सड़क किनारे बैठने को मजबूर कर दिया. आने जाने वाले राहगीरों द्वारा स्थानीय पीएचसी को एंबुलेंस भेजने के लिए दूरभाष से सूचना दी गयी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस नहीं भेजा जा सका. एंबुलेंस में विलंब देख राहगीरों द्वारा सड़क किनारे ही कपड़े से घेर कर महिला को सड़क किनारे प्रसव कराया गया.