Advertisement
गोपालगंज : कारबाइन के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरौली शाखा में लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कारबाइन और चार राउंड गोलियां बरामद की गयी हैं. पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मौलाद्दीन […]
गोपालगंज : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरौली शाखा में लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कारबाइन और चार राउंड गोलियां बरामद की गयी हैं. पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मौलाद्दीन मियां के पुत्र इरशाद मियां तथा तबारक मियां के पुत्र हसमुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किये हैं. एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इन अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान जेल से बैंक लूट की योजना बनी थी. इसकी सूचना खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को दी. इसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम मंगलवार देर रात बरौली पहुंची. स्थानीय थानाध्यक्ष मो खलील के साथ एसटीएफ ने कोटवा गांव में छापेमारी कर दोनों अपराधियों को घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. वहीं, इस गैंग में शामिल अन्य अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement