गठा हुआ बदन, मजबूत कद-काठी, सिर पर पगड़ी, लाल-लाल कुरता और लुंगी. सिर और कंधे पर सामान का गठ्ठर. तेज कदमों के साथ प्लेटफॉर्म से बाहर निकलता शख्स. हम बात कर रहे हैं पटना जंकशन के मेहनतकश कुलियों की. मजदूरी के बदले हाथ लगते हैं चंद रुपये और जिंदगी गुजारने की जद्दोजहद. बोझ उठा कर अपनी दाल-रोटी चला रहे कुली बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. आइए रू-ब-रू कराते हैं कुलियों के कपड़े, रहने व रेलवे से मिलनेवाली सुविधाओं के हालात से. पेश है एक रिपोर्ट.
पटना: जंकशन के रेल कुलियों को एक दशक से कुरता मयस्सर नहीं हुआ है. कुरते में इतने सुराख हैं कि वह अब पहनने लायक ही नहीं रह गये. अलबत्ता कुली की पहचान बरकरार रखने के लिए फटे कुर्ते का इस्तेमाल कंधे पर तौलिये के रूप में किया जा रहा है. मजबूरी है लाल कुरते की पहचान दिखा कर पैसे कमाने की. बदहाली के दौर से गुजर रहे कुलियों का विश्रमालय गंदगी के ढेर पर है. दीवारें मलिन हैं और बाथरूम और शौचालय बदबू दे रही है. जंकशन पर वर्तमान समय में 157 कुली अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन सुविधाओं को लेकर रेल प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है. पिछले 10 सालों से कुरता नहीं मिलने से कुलियों में खासी नाराजगी है. कामेश्वर पासवान, अब उनके पुत्र नवल कुमार, राजेंद्र पासवान और अब उनके पुत्र जनार्दन पासवान. दो पीढ़ियों से कुली के पेशे से जुड़े दोनों लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन का ध्यान न तो हमलोगों के कुरते पर है और न ही विश्रमालय की.
टूटा फर्श, पानी भरा
प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर बने विश्रमालय का हाल बुरा है. फर्श टूट गये हैं, दीवारें पूरी तरह से मलिन हो गयी हैं. बाथरूम और शौचालय की साफ-सफाई भगवान भरोसे है. कुलियों का कहना है कि सबसे ज्यादा मुश्किल सोने में होती है. यहां चूहों का बसेरा है, सोने में शरीर पर दौड़ जाते हैं और कपड़े भी काट देते हैं.
क्या मिलती हैं सुविधाएं
प्रति वर्ष दो कुरते. इनमें एक गरम कपड़े का, दूसरा सूती का
रेलवे की तरफ से कुली और उसके पत्नी के नाम से रेलवे पास
प्रति वर्ष रेलवे वसूलती है 120 रुपये लाइसेंस फीस
क्या हैं मांगें
तत्कालीन रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद की घोषणा के बाद 219 कुलियों को गैंगमैन-ट्रैकमैन बना दिया गया है. अन्य कुलियों की भी मांग है कि उन्हें भी सरकारी सेवा से जोड़ा जाये. रेलवे प्रशासन की तरफ से जो भी सुविधाएं निर्धारित हैं वह मिले. मांग करनेवालों में शंकर कुमार, संजय कुमर, विनय पासवान सहित अन्य कुली शामिल हैं.