पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 33 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र को छोड़ कर पहले चरण के शेष पांच लोकसभा क्षेत्रों के कुछ बूथों पर दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. जमुई में सबसे अधिक 19 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा.
शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि जहां पर दोबारा मतदान कराने की आवश्यकता पड़ी है, उसमें कुछ बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गयी है. कुछ ऐसे बूथ हैं जहां पर पीठासीन पदाधिकारी को रुकावट पैदा करने के कारण, कुछ बूथों पर इवीएम मशीन पहुंचने में विलंब होने का कारण तो कुछ बूथों पर अधिक मतदान होने के कारण पुनर्मतदान कराया जा रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि पहले चरण के मतदान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनायी गयी एसएमएस प्रणाली में संतोषजनक उपलब्धि नहीं रही है. आगामी चरणों में इसमें व्यापक सुधार किया जा रहा है.
पांचवें चरण के सात संसदीय क्षेत्रों की अधिसूचना आज
पांचवें चरण की सात संसदीय क्षेत्रों की अधिसूचना शनिवार को जारी की जायेगी. इसमें शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर व उजियारपुर संसदीय क्षेत्र शामिल है. इन क्षेत्रों में नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को की जायेगी. उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गयी है. सातों संसदीय क्षेत्रों में मतदान सात मई को कराया जायेगा.
मैराथन दौड़ आज
शनिवार को जागरूकता अभियान के तहत सुबह 7:30 बजे संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या-दो से कारगिल चौक तक मैराथन दौड़ आयोजित की गयी है. इसमें ब्रांड एंबेसडर रतन राजपूत भाग लेंगी. इसकी समाप्ति के बाद गांधी मैदान में लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलायी जायेगी. इसके पूर्व पुनाईचक मोड से कारगिल चौक तक मानव श्रृंखला तैयार की जायेगी. सुबह 10 बजे मगध महिला कॉलेज में भी कार्यक्रम होगा.