9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में 52% मतदान

– 19 बूथों पर होगा पुनर्मतदान – सुरक्षा की कमी देख एक दर्जन बूथों से लौटे मतदान कर्मी, नहीं पड़ा वोट – एक दर्जन से अधिक जगहों पर खराब रहा इवीएम, देर से शुरू हुआ मतदान – धरमपुर(खैरा) के एक बूथ पर लोगों ने किया वोट बहिष्कार जमुई : जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न […]

– 19 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

– सुरक्षा की कमी देख एक दर्जन बूथों से लौटे मतदान कर्मी, नहीं पड़ा वोट

– एक दर्जन से अधिक जगहों पर खराब रहा इवीएम, देर से शुरू हुआ मतदान

– धरमपुर(खैरा) के एक बूथ पर लोगों ने किया वोट बहिष्कार

जमुई : जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया. मतदान के पूर्व सीमावर्ती मुंगेर जिले के गंगटा जंगल के पास नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया. इसमें दो जवान शहीद हो गये. सुबह में दहशत फैलाने का प्रयास तो किया गया, लेकिन उसके बाद मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 52 फीसदी मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र में मतदाताओं ने जम कर वोट डाले. आधी आबादी में भी खासा उत्साह दिखा. विभिन्न क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बूथों पर इवीएम खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ.

बिना मतदान कराये वापस लौटे कर्मी

नक्सल प्रभावित चकाई, चंद्रमंडीह व नारगंजो के एक दर्जन बूथों पर सुरक्षा नहीं रहने के कारण मतदानकर्मी बिना मतदान कराये ही वापस लौट गये. इन जगहों पर पुनर्मतदान होगा. जिला निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार 19 जगहों पर पुनर्मतदान होगा. चकाई-चंद्रमंडीह के नक्सल प्रभावित बोंगे पंचायत के बूथ संख्या 134 गगनपुर, 135 बिल्ली, 136 बोंगी, 137 सामुदायिक भवन गरुड़बाद, 138 मंझलाडीह, घुटवे पंचायत के बूथ संख्या 170 उत्तरी धानवे, 171 दक्षिणी धानवे, 172 घुटवे, 172 क घुटवे में सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे. इसके अलावा बूथ संख्या 162 व 163 राजकीय मध्य विद्यालय ठाढ़ी के दरवाजे पर नक्सली परचा व छोटे-छोटे चार देशी बम बंधे मिले. इस कारण यहां पहुंचे मतदानकर्मी दहशत में आ गये और बैरंग लौट गये. इन जगहों पर मतदान स्थगित कर दिया गया. खैरा प्रखंड के धरमपुर गांव में विकास नहीं होने के विरोध में लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. इस बूथ पर 1200 मतदाता थे, जिन्होंने वोट नहीं डाले.

नक्सली होने की सूचना निकली अफवाह

सोनो के बूथ नंबर 60 में इवीएम खराब हो गया. इवीएम खराब होने से आक्रोशित लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. लगभग एक बजे के बाद यहां मतदान शुरू हो सका. इसके अलावा बूथ संख्या 74, 145, 154, 158, 159, 164, 165, 174 249, 210 पर भी इवीएम खराब हो गया. इस कारण यहां भी आधे से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ. कुछ जगहों पर इवीएम को ठीक किया गया जबकि कुछ जगहों पर इवीएम को बदला गया. इसके अलावा पुलिस को सूचना मिली थी कि महुलियाटांड़ के बूथ पर चिराग दा के दस्ते के 50 नक्सली पहुंचे हैं, जो हमला कर सकते हैं. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची, लेकिन यह अफवाह निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें