औरंगाबाद कार्यालय : जिले के नक्सल प्रभावित कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में बनुआ व खैरा मतदान केंद्र पर नक्सलियों द्वारा बम लगाये गये थे. बनुआ मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर दो व खैरा मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर एम बम मिले. इसे गुरुवार की सुबह मतदान कर्मियों ने देखा. बम को देख कर सभी मतदान कर्मी शोर मचाने लगे. इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता को दी गयी. एएसपी अभियान राजेश भारती की उपस्थिति में तीनों बम को डिफ्यूज किया गया.
बनुआ में लगाये गये बम को हटा कर खाली स्थान में ले जाकर ब्लास्ट किया गया. इस ब्लास्ट की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनायी दी. खैरा मतदान केंद्र पर लगाये गये बम को उसी जगह डिफ्यूज कर दिया गया. एसपी अभियान ने कहा कि तीनों बम को डिफ्यूज करने में डेढ़ घंटे समय लगे. इसके बाद यहां मतदान शुरू हुआ, जो मतदान के समय पूरा होने तक चलता रहा. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी दोनों मतदान केंद्रों पर नक्सलियों द्वारा लगाये बम की पुष्टि की है.