वजीरगंज (गया). निगरानी की टीम ने शुक्रवार की सुबह थाना परिसर से वजीरगंज थाने में तैनात एएसआई (दारोगा) हृदयानंद राम को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. वजीरगंज निवासी रामचंद्र यादव नामक एक व्यक्ति पर वजीरगंज बाजार के एक व्यवसायी की जमीन की हेराफेरी कर अपने नाम से रजिस्ट्री और बंदोबस्ती करा लेने का आरोप था. इस मामले में रामचंद्र यादव पर वजीरगंज थाने मे केस संख्या 276/17 दर्ज है. एएसआई हृदयानंद राम को इस केस का आईओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) बनाया गया था.
इस केस में एएसआई ने बचाव के लिए रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी. मामला फाइनल होने पर शुक्रवार की सुबह रामचंद्र यादव के भाई पूरण यादव 20 हजार रुपये घूस देने एएसआई हृदयानंद राम के आवास में गये. इसी दौरान निगरानी की टीम ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया.

