21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में मतदान आज, 16 लाख मतदाता करेंगे उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला

आज जरूर जायें मतदान करने मतदान के अधिकार का करें प्रयोग बूथों पर सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम नवादा : लोकतंत्र में चुनाव का बड़ा ही महत्व है. देश की दशा व दिशा स्वच्छ मतदान से ही संभव है. शत प्रतिशत मतदान के लिए हर कोई अपने वोटों का इस्तेमाल करें. इसके लिए जिला प्रशासन […]

आज जरूर जायें मतदान करने

मतदान के अधिकार का करें प्रयोग

बूथों पर सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम

नवादा : लोकतंत्र में चुनाव का बड़ा ही महत्व है. देश की दशा व दिशा स्वच्छ मतदान से ही संभव है. शत प्रतिशत मतदान के लिए हर कोई अपने वोटों का इस्तेमाल करें. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी काफी प्रयास किया गया है. स्वीप कोषांग व सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है. 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाता बूथों पर जाकर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें. यह बहुत ही आवश्यक है.

स्वीप कोषांग ने संभाला प्रचार का काम

उप विकास आयुक्त रामेश्वर सिंह व नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया है. नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन, फिल्म दिखाने, जागरूकता रैली जैसे हजारों कार्यक्रमों के मध्यम से वोटरों को जागरूक करने का काम किया गया है. गुरुवार को नवादा लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर जाकर अपने-अपने वोटों का इस्तेमाल करें. यह चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता है.

चुनाव के लिए कड़े इंतजाम

लोकसभा क्षेत्र के सभी 1676 बूथों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. डीएम ललन जी व एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संयुक्त रूप से कहा है कि जिले के 1087 भवनों में जिले के सभी बूथ बनाये गये हैं. इसकी सुरक्षा के लिए संवेदनशीलता के आधार पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. पारा मिलिटरी फोर्स व अन्य सुरक्षा बलों की 21 कंपनियां, बीएमपी की 9 कंपनियां, बेगूसराय व पूर्णिया से आये छह सौ सुरक्षा बलों के अलावा जिला पुलिस व होमगार्ड के जवान बूथों की सुरक्षा के लिए लगाये गये हैं.

घरों तक पहुंची परची

फोटोयुक्त मतदाता परची को हर मतदाता तक पहुंचाने का प्रयास चुनाव आयोग द्वारा किया गया है. बीएलओ के माध्यम से 5 से 8 अप्रैल तक परची बांटी गयी. शेष बची परची को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मदद से वितरित किया जा रहा है. गुरुवार को मतदान केंद्र के बाहर सहायता केंद्र बना कर फोटो युक्त परची बांटी जायेगी. मतदाताओं के पास यदि वोटर आइ कार्ड नहीं है, तब भी केवल फोटोयुक्त परची की मदद से मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे. आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाये हैं.

बुजुर्गो के लिए बैठने की व्यवस्था

सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्गो के लिए टेबल कुरसी की व्यवस्था की गयी है. बुजुर्ग अधिक समय तक लाइन में खड़े नहीं रहें. इसके लिए उनके बैठने की व्यवस्था की गयी है.

बिजली-पानी की व्यवस्था

लोकतंत्र में मतदाताओं को वोट का अधिकार व कर्तव्य दोनों मिला है. मतदाता आसानी से अपने वोट देने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे इसके लिए पैट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर चापाकल लगा कर पानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही 425 स्कूलों में बिजली का कनेक्शन देकर लाइट का इंतजाम भी किया गया है.

स्वीप कोषांग के कार्यक्रम

स्वीप कोषांग के माध्यम से सभी प्रखंडों में 150 से अधिक जागरूकता रैली, 50 से अधिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन व सद्भावना चौक से रन फॉर वोट कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों लोगों की भागीदारी में जुलूस निकाला गया. डीएम की मतदाताओं से अपील का पांच लाख परचा बांटा गया. 22 हजार बड़े पोस्टर लगे हैं, जबकि हजारों फ्लैक्स विभिन्न स्थानों पर लगाये गये हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा भरपूर प्रयास किया गया है.

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय रहा सक्रिय

स्वीप के अंतर्गत किये गये कार्यो को सफल बनाने के लिए जागरूकता प्रेक्षक रतन प्रकाश व डीपीआरओ परिमल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न गैर सरकारी संगठन, जीविका के लोग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, साक्षर भारत आदि से जुड़े लोगों का भरपूर सहयोग मिला. आम मतदाताओं को बूथ तक लाने में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये. लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी.

पुलिस जवानों को मिले हथियार व कारतूस

पीने का पानी व ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं रहने से भटकते रहे जवान

नवादा : चुनाव के लिए ड्यूटी पर जाने वाले पुलिस जवानों व पदाधिकारियों को कारतूस-बंदूक आदि का वितरण पुलिस लाइन में किया गया. यहां डीएम व एसपी भी पहुंचे और वितरण का जायजा लिया. यहां सुविधाओं की कमी के कारण पुलिस जवानों को काफी परेशानी हो रही थी. पेयजल के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा था. भूखे-प्यासे भीषण गरमी में चुनाव ड्यूटी पर जाने के लिए अपने-अपने हथियारों व कारतूसों के लिए दिन भर इंतजार करते रहे. ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं रहने के कारण किसी को भी नहीं पता चल रहा था कि किसे हथियार-कारतूस कब और कैसे मिलना है.

ड्यूटी पर जानेवालों का लिया जायजा

गांधी इंटर विद्यालय में पहुंचे डीएम व एसपी

नवादा : शहर के गांधी इंटर विद्यालय में सुबह से ही पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट का योगदान लेने व मानदेय भुगतान के लिए आपाधापी मची रही. योगदान लेने कि प्रक्रिया शुरू होते ही डीएम ललन जी व एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जायजा लिया. वहीं, आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस जवान भी मौजूद थे. डीएम ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को नहीं छोड़ने का आदेश दिया.

साथ ही एसपी ने अपराधियों पर नजर रखने का कड़ा निर्देश दिया. पुलिस जवान ड्यूटी पर जाने के लिए सुबह से पड़े रहे. जबकि, योगदान देने का समय 2.30 बजे तक दिया गया था. बावजूद देर शाम तक बूथों पर जाने की प्रक्रिया चलती रही. सामग्री वितरण में भी आपाधापी की स्थिति बनी रही.

मतदाताओं का नहीं मिल रहा अता-पता

हिसुआ : क्षेत्र के संबंधित बूथों के बहुत मतदाताओं का अता-पता न तो बीएलओ को मिल पाया और न ही आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिल पा रहा है़ बूथों पर औसतन लगभग 10 प्रतिशत ऐसे मतदाताओं का होना आंका जा रहा है़ सेविका सही मतदाता तक परची काफी जद्दोजहद के बाद भी नहीं पहुंचा पायी हैं.

कहीं-कहीं एक वार्ड के मतदाता का नाम दूसरे वार्ड और बूथों में होने को लेकर भी यह परेशानी सामने आ रही है. शहर की कई सेविकाओं ने बची परचियों को दिखाते हुए कहा कि मतदाता इस बूथ क्षेत्र के निवासी हैं ही नहीं. इनका कहना है कि या तो ये यहां से निवास स्थान बदल लिये हैं या किसी-किसी मतदाता का दो-दो जगहों पर नाम अंकित है़.

परची लेकर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश

हिसुआ. प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाएं दो दिन से लगातार मतदाता परची का वितरण कर रही हैं. इससे पहले बीएलओ भी परची का वितरण किये थे. दोनों द्वार वितरण करने के बाद भी बाकी बची परचियों को मतदान केंद्र पर लेकर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है़ बुधवार को सीडीपीओ ने बची परचियों का वितरण लिया.

16 लाख मतदाता देंगे वोट

1676 बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

लगाये गये 6093 पुलिस जवान

182 नक्सलग्रस्त बूथों पर मिलिटरी की नजर

नवादा : 39-नवादा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोकसभा क्षेत्र के कुल 1676 बूथों के लिए 16 लाख 93 हजार 646 मतदाता वोट डालेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पारा मिलिटरी की 21 कंपनियों में चार सीआरपीएफ व 17 कंपनी अर्ध सैनिक बल के जवान शामिल हैं. इसके अलावा नौ कंपनी बीएमपी का लगाया गया है. पूरे चुनाव में 6093 पुलिस बलों को लगाया गया है.

पूर्णिया व बेगूसराय से 600 पुलिस जवान बुलाये गये हैं. लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित 182 बूथों पर पारा मिलिटरी के जवानों को मुश्तैदी से तैनात किया गया है. 75 ऐसे बूथों जहां पहले हिंसक वारदात या मतदान के दिन किसी प्रकार का उपद्रव होने की संभावना है, उस पर भी पारा मिलिटरी फोर्स तैनात रहेंगे. 160 बूथों पर बीएमपी के जवान तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त 705 सामान्य बूथों पर जिला पुलिस व होम गार्ड के जवान को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.

मानदेय को लेकर रिजर्व चुनाव कर्मियों में आक्रोश

नवादा : लोकसभा चुनाव को लेकर रिजर्व में रखे गये चुनाव कर्मचारियों ने मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोश जताया. नगर भवन में कुल 642 चुनाव कर्मचारी रिजर्व में रखे गये हैं. इन लोगों ने समाहरणालय जाकर डीएम से शिकायत करने की कोशिश की, परंतु वहां डीएम नहीं थे. चुनाव कर्मियों ने बताया कि डीडीसी से इसकी शिकायत करने पहुंचे, तो पुलिस से पिटाई कराने की धमकी दी गयी. दूसरे स्थानों पर रिजर्व कर्मियों का मानदेय मिल जाने की बात बतायी गयी.

लोगों ने बताया कि इसके लिए प्रेक्षक व चुनाव आयोग से शिकायत की जायेगी. शिकायत करने वाले कर्मचारी पीठासीन पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद, युगल किशोर सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह आदि शामिल थे. कर्मचारियों ने बताया कि 75 पीठासीन पदाधिकारी, 11 मजिस्ट्रेट, पी-1, पी-2, पी-3 के सौ-सौ कर्मचारी को रिजर्व रखा गया है. लोगों ने बताया कि 8 अप्रैल से बुलाया गया है. बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. रहने व खाने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें