21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जात-पात की राजनीति में न उलझें : रामविलास

सुमो ने मोदी की स्थिर सरकार के लिए चिराग को जिताने का किया आह्वान कहा-दोस्ती नहीं निभा पाये नीतीश कुमार सोनो/सिकंदरा/तारापुर : सोनो के महेश्वरी में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि आज देश में दो ही जाति है-अमीर व गरीब की. गरीबी हर हाल […]

सुमो ने मोदी की स्थिर सरकार के लिए चिराग को जिताने का किया आह्वान

कहा-दोस्ती नहीं निभा पाये नीतीश कुमार

सोनो/सिकंदरा/तारापुर : सोनो के महेश्वरी में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि आज देश में दो ही जाति है-अमीर व गरीब की. गरीबी हर हाल में मिटाकर देश में एकरूपता लाने का काम किया जाना चाहिए. जात-पात की ओछी राजनीति में न उलझ कर देश को बर्बाद होने से बचाना है. यूपीए सरकार पर प्रहार करते हुए लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है.

यूपीए सरकार इसे रोक पाने में अक्षम साबित हुई है. नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी देश से भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबी हटाने की बात करते हैं. जबकि विरोधी दल मोदी जी को हटाने की बात करते हैं.

एक युग बीत गया : सांप्रदायिकता का राग अलापने वालों को कठघरे में खड़ा करते हुए श्री पासवान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित की राजनीति करने वाले दल के लोग उस समय कहां थे जब मैं अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री की बात कर रहा था. गुजरात दंगों के बारे में विरोधियों द्वारा बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि इस घटना को एक युग बीत गया. उस वक्त मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था. परंतु अनर्गल बयानबाजी करने वाले उस वक्त राजनीति करने में लगे थे. उन्होंने राजग प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में वोट मांगते हुए रोटी, कपड़ा व मकान का वादा दोहराया और कहा कि राजग के शासन में गरीब व पिछड़ों को वाजिब न्याय मिलेगा.

दोस्ती नहीं निभा पाये नीतीश

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर दोस्ती न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब ये भाजपा के साथ दोस्ती न निभा पाये तो आम जनता के साथ क्या दोस्ती निभायेंगे. उन्होंने बड़ी संख्या में आये भीड़ से सवाल करते हुए कहा कि आपको एक वर्ष की अस्थिर सरकार चाहिए या फिर पांच वर्षो की स्थिर सरकार यह फैसला आपको लेना है. अबकी बार मोदी सरकार का नारा लगाते हुए जमुई लोक सभा के राजग प्रत्याशी चिराग पासवान को अपना बेटा-भाई समझते हुए रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की. प्रत्याशी चिराग पासवान ने कहा कि यदि मौका मिला तो क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किये जायेंगे.

रोजगार के अवसर मुहैया कराया जायेगा. भ्रष्टाचार को मिटाकर अमन-चैन लाया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल किशोर सिंह तथा संचालन दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय सदस्य गुप्तेश्वर राय,जिला चुनाव प्रभारी विजुल सिंह,अनिल सिंह,दिवाकर सिंह,कपिलदेव सिंह, भाजपा के अभिनंदन सिंह,सुभाष वर्मा सहित दर्जनों राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें