7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी

लखीसराय : मंगलवार को किऊल पटना रेलखंड के डुमरी हॉल्ट के समीप इएमयू पैसेंजर ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लग गया. इस वजह से चक्के से चिनगारी निकलने लगी. आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. घटना में दो यात्राी मामूली रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बड़हिया स्टेशन से […]

लखीसराय : मंगलवार को किऊल पटना रेलखंड के डुमरी हॉल्ट के समीप इएमयू पैसेंजर ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लग गया. इस वजह से चक्के से चिनगारी निकलने लगी. आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. घटना में दो यात्राी मामूली रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बड़हिया स्टेशन से खुलने के बाद इएमयू पैसेंजर जो झाझा से पटना जाती है, डुमरी हॉल्ट के समीप पहुंची. अचानक ब्रेक डाउन होने से दो नंबर बोगी की चक्के से चिनगारी व धुआं निकलने लगा.

इससे यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गयी. यात्री इधर उधर भगाने लगे. इस क्रम में दो लोग जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदक्र्षियों के अनुसार, तेज प्रकाश की वजह से लोगों को आग लगने की आशंका हुई. इस संबंध में बड़हिया जीआरपी प्रभारी नारायण चौधरी ने कहा कि डुमरी हॉल्ट के समीप ब्रेक डाउन होने के कारण चिनगारी निकली थी. चालक द्वारा ट्रेन को दूसरे स्टेशन ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें