10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने बैंक अधिकारियों से की पूछताछ

भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ने सोमवार को सबौर स्थित कैंप कार्यालय में बैंक के तीन अधिकारियों से पूछताछ की. बंद कमरे में इन अधिकारियों से कई घंटे तक पूछताछ की गयी. बैंक अधिकारियों से टीम ने सृजन घोटाले से संबंधी कई जानकारियां हासिल कीं. वहीं, इस कांड के बड़े-बड़े मास्टरमाइंड […]

भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम ने सोमवार को सबौर स्थित कैंप कार्यालय में बैंक के तीन अधिकारियों से पूछताछ की. बंद कमरे में इन अधिकारियों से कई घंटे तक पूछताछ की गयी. बैंक अधिकारियों से टीम ने सृजन घोटाले से संबंधी कई जानकारियां हासिल कीं.
वहीं, इस कांड के बड़े-बड़े मास्टरमाइंड अब भी सीबीआइ टीम की गिरफ्त से बाहर हैं. ये कहां छिपे हुए हैं, जिनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हैं. इधर, मामले के आरोपित स्टेनो प्रेम कुमार, वंशीधर, नाजिर राकेश कुमार और नाजिर राकेश झा को हेल्थ चेकअप के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल
कॉलेज अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने चारों आरोपितों की स्वास्थ्य जांच की. प्रेम को फैटी लीवर की शिकायत पायी गयी, जबकि राकेश को पाइल्स की समस्या है. कड़ी सुरक्षा के बीच चारों को लाया गया था.
किंगपिन की पत्नी की जमानत पर सुनवाई छह काे
सृजन घाेटाले के किंगपिन विपिन शर्मा की पत्नी रूबी कुमारी (सृजन संस्था की सदस्य) की जमानत पर छह सितंबर को सुनवाई होगी. इस मामले के अधिवक्ता ने बताया कि दो सितंबर को अग्रिम जमानत के लिए केस फाइल किया गया था. वहीं, आराेपित तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के केस को वापस लेने के लिए आवेदन दिया गया है.
नाजिर की मौत के मामले में दो डॉक्टरों की हुई गवाही : इलाज के दौरान नाजिर महेश मंडल की मौत के मामले में सोमवार को एसीजेएम-11 एसके पांडे की अदालत में दो डॉक्टरों की गवाही हुई़ डॉक्टर आरपी जायसवाल और डॉ भारत भूषण ने इस मामले में गवाही दी. वहीं, छह सितंबर को इस मामले मेें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की गवाही होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें