मसौढ़ी : पुनपुन थाना की लोचना मुसहरी में बीते शुक्रवार की रात बिजली के शाॅर्ट- सर्किट से निकली चिनगारी ने फूस का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. इस दौरान मकान के अंदर सो रहा गृहस्वामी गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि, आग की लपट के बीच मृतक की पत्नी अपने छोटे-छोटे पांच बच्चों को लेकर किसी प्रकार बाहर निकल गयी, पर अपने पति को नहीं बचा पायी .
इधर, मुआवजे की मांग और बिजली विभाग के ऊपर मामला दर्ज करने को लेकर पुनपुन प्रखंड माले के सचिव जयप्रकाश पासवान व केवरा पंचायत के मुखिया सत्येंद्र दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया .बाद में समझाने-बुझाने व मौके पर पहुंचे सीओ द्वारा मुआवजे के 29 हजार रुपये मृतक के परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा.
जानकारी के अनुसार लोचना मुसहरी निवासी 36 वर्षीय लुटन मांझी शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने पूरे परिवार के साथ घर में सो रहा था .घर के अंदर स्थित एक कमरे में लुटन व दूसरे में उसकी पत्नी कारी देवी, पुत्री रेशमी कुमारी (7), सीमा कुमारी (6), शिवानी कुमारी (2) व शीला कुमारी (1) के अलावा पुत्र राजेश कुमार (9) सो रहे थे . इसी बीच देर रात घर में लगे मीटर के पास आग लग गयी और देखते-देखते आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया . आग की लपट देख कारी देवी अपने बाल-बच्चों को लेकर किसी तरह बाहर निकल गयी , लेकिन उसका पति आग की तेज लपटों का भेंट चढ़ गया .पत्नी कारी देवी ने आरोप लगाया कि घर में लगे मीटर से आग लगी है.
इधर, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार मणि ने कहा कि मीटर पूरी तरह सील रहता है और सुरक्षित भी .मीटर में आग लग नहीं सकती .उन्होंने बताया कि घर में कहीं शाॅर्ट-सर्किट हुआ होगा.