नवादा : सोमवार को शहर के गांधी इंटर विद्यालय में नवादा विधान सभा क्षेत्र के लिए इवीएम को सील किया गया. इवीएम के नोडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी नंद किशोर चौधरी ने बताया कि इवीएम सील का काम 4 अप्रैल से शुरू किया गया है, जो 8 तक चलेगा. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र का अलग-अलग तिथि में इवीएम सील का काम किया जा रहा है. नवादा विधान सभा क्षेत्र के लिए 313 कंट्रोल यूनिट व 626 बैलेट यूनिट सील किया गया.
एक 16 बटन ही होता है, जबकि नवादा संसदीय क्षेत्र में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. इसके अलावा एक बटन नोटा का लगा हुआ है. इसलिए दो बैलेट यूनिट में दो बटन ही काम करेगा. इवीएम सील के साथ ही मॉक पोल भी किया जाना है. अब तक रजाैली, गोविंदपुर, हिसुआ व नवादा विधान सभा क्षेत्रों का इवीएम सील किया जा चुका है. मंगलवार को वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के इवीएम को सील कर रखे जाने के साथ ही सीन कार्य संपन्न किया गया.