बिहार का विकास हम-आप मिलकर कर सकते हैं, बाहरी व्यक्ति नहीं
हवेली खड़गपुर : यह चुनाव देश की दिशा और दशा का निर्धारण करेगा. कांग्रेस और उसके सहयोगी आरजेडी आगे मौका पाने लायक नहीं हैं तथा नरेंद्र मोदी पर लगे दंगों का दाग मिटने वाला नहीं. हम बिहार में काम दिखा रहे हैं और दूसरा टेलीविजन व रेडियो पर एक व्यक्ति का प्रचार कर सपना देख रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खंड बिहारी उच्च विद्यालय में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जियाऊर रहमान तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रो राजेंद्र मंडल कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने मुंगेर के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को 1974 आंदोलन का अपना साथी बताते हुए जनता से दोबारा जीताने की अपील की.
देश तोड़नेवाले को सत्ता न सौंपे
उन्होंने कहा कि 10 वर्षो से केंद्र में कांग्रेस शासन और सहयोगी की हुकूमत रही है. महंगाई मिली, बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, घोटाले और भ्रष्टाचार आम बात हो गयी. वहीं दूसरा भाजपा जिसके साथ हमारे रिश्ते थे किंतु वे राजनीति करने लगे. इसलिए हमने उनसे रिश्ता तोड़ा. उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने वालों को सत्ता नहीं सौंपे. उन्होंने कहा हम बिहार का विकास कर रहे हैं और भाजपा एक व्यक्ति का प्रचार करके सपने दिखा रहा है.
गुजरात में 57 सौ रुपये पर 15 सौ की बहाली निकली. जिसके लिए 8.25 लाख लोगों ने आवेदन भरा. एक कैसा विकास है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम खाली हाथ मजदूरी मांगने नहीं आये हैं. हमने सेवा की है. अगर आप दिल पर हाथ रख कर वोट के लिए फैसला करेंगे तो फैसला तीर होगा. उन्होंने जदयू प्रत्याशी को रिकॉर्ड मत से जीताने की अपील की. वहीं जदयू प्रत्याशी ललन कुमार सिंह ने खड़गपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायतों के सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का भरोसा दिलाया. विधायक शैलेश कुमार ने अपने चार वर्षो की उपलब्धि गिनाते हुए चर्चा की और कहा कि जिस तरह आप ने हमें विधान सभा भेजा, उसी तरह ललन सिंह को दल्ली भेजे.