कटिहार : जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के चितौरिया गांव में जमीन विवाद मामले में दबंगों ने महादलित समुदाय के चार लोगों के घरों में लूटपाट की और आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद महादलित परिवार में दहशत हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार दबंगों ने सर्वप्रथम लालो ऋषि की जम कर पिटाई की. इस दौरान पति को बचाने आयी पत्नी के साथ भी दबंगों ने बदसलूकी की और जातिसूचक गाली दी. घायल लालो ऋषि ने अपने फर्द बयान में 12 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में अविलंब कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना के संदर्भ में मनसाही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायल लालो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि छठु ऋषि का पुत्र लालो ऋषि घर के समीप खेत में काम कर रहा था.
उसी क्रम में रतन ऋषि (पिता-युगल ऋषि), अब्दुल गणी, अब्दुल मंसूर, पिता-अब्दुल बेलाल, खालिक, इजरत (पिता तजमूल हुसैन), कलाम, जमील हक, एनरूल, जमाल, सद्दाम, जाकिर, शकूर आये व जाति सूचक गाली दी व लालो की पिटाई करने लगे. उसके बाद आरोपियों ने संजीव की पिटाई कर उसकी पत्नी को घर से बाहर निकाला और बदसलूकी करने लगे. इस बीच मो गनी व अब्दुल मंसूर ने संजीव, संतोष, मिथुन रविदास व बेचन ऋषि के घर को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने काफीप्रयास से आग पर काबू पाया, लेकिन सभी के घरों मे रखा सारा समान जल कर राख हो गया. मनसाही पुलिस ने नामजद आरोपी में रतन ऋषि को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है.