जांच के लिए बनायी गयी एसआइटी
सीवान/हाजीपुर : सीवान के रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला का 14 वर्षीय पुत्र गौरव हाजीपुर स्थित पैतृक आवास से रविवार की सुबह से लापता है.
इसकी प्राथमिकी हाजीपुर नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. अब गौरव के अपहरण की आशंका परिजन जताने लगे हैं. इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है़ जानकारी के अनुसार, नौवें वर्ग का छात्र गौरव रविवार के सुबह छह बजे कुछ देर में वापस आने की बात कह कर घर से निकला.लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने के बाद परिजन उसकी खोज में लग गये.
हाजीपुर नगर थाने के सीता चौक निवासी श्री निराला ने काफी खोजबीन के बाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस किशोर की तलाश में जुटी है. हाजीपुर एसपी ने गौरव की बरामदगी के लिए एसआइटी का गठन किया है. साथ ही निकटवर्ती जिले की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. हाजीपुर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अपहृत किशोर को बरामद कर लिया जायेगा.