शाहकुंड/भागलपुर : सजौर थाना क्षेत्र के कोल्हाचक गांव में छह वर्षीया बच्ची के साथ उसके ही चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया. घटना शनिवार शाम की है. बच्ची के परिजन जब आरोपी के घर मामले की शिकायत करने गये, तो आरोपी के परिजनों ने पीड़ित के सदस्यों को लाठी-डंडे से पीटा. घटना को अंजाम देकर आरोपी ऋषि कुमार (20) फरार हो गया है. उसके पिता नहीं हैं. आरोपी और पीड़ित बच्ची आपस में गोतिया हैं. पुलिस ने ऋषि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को जांच के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया है. लेकिन रविवार रहने के कारण मेडिकल जांच नहीं हो पायी.
उधर, एएसपी हर किशोर राय मामले की जांच करने सुबह में कोलाचक पहुंचे. उन्होंने पीड़िता व उनके परिजनों से पूछताछ की. साथ ही, घटनास्थल का निरीक्षण किया.
खेत में किया दुष्कर्म
शाम के समय पीड़िता कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा और सभी बच्चों को मारपीट कर भगा दिया. पीड़िता को यह कह कर अपने साथ खेत ले गया कि वह खीरा तोड़ने जा रहा है. बच्ची आरोपी के बहकावे में आ गयी.
खेत में ही आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के समय बच्ची के माता-पिता भागलपुर में थे. दोनों दही बेचते हैं. शाम में जब घर लौटे, तो बच्ची ने रो-रो कर सारी बात बतायी. बच्ची के माता-पिता आरोपी के घर पहुंचे, तो वहां उनके साथ मारपीट की. इसके बाद माता-पिता बच्ची को लेकर सजौर थाना गये और मामले की शिकायत की. एएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जायेगा.