छह घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से निकाले गये तीनों शव
पाइप से डाला गया ऑक्सीजन, तब जाकर कुएं से निकाले गये शव
मिथेन गैस के कारण तीन लोगों की हुई मौत
बक्सर/चौसा : चौसा प्रखंड के सोनपा गांव में रविवार को कुएं से जहरीली गैस निकलने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मेडिकल टीम और वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. छह घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को निकाला गया. शव निकाले जाने के पहले पाइप से कुएं में ऑक्सीजन डाला गया. इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.
इस दौरान भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. भीड़ को काबू में करने के लिए लोगों से अपील की जा रही थी. शव निकाले जाने के बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंची. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड के सोनपा गांव में कामेश्वर कुशवाहा कुएं पर मशीन लगाकर खेतों की पटवन कर रहा था. मशीन से पानी न देने के कारण कुएं में डाले गये नलकूप को ठीक करने के लिए उसका बेटा मोहन लाल कुएं में उतरा. उतरने के साथ ही वह मीथेन गैस के रिसाव के कारण बेहोश हो गया.
इसके बाद उसके पिता कामेश्वर कुशवाहा कुएं में उतरकर बेटे को किसी तरह बाहर निकाले, लेकिन जहरीली गैस का रिसाव होने से वह कुएं में बेहोश होने लगे. उनको निकालने के लिए जंग बहादुर सिंह और भरत राम कुएं के अंदर चले गये, जहां जहरीली गैस से दम घुटने से कामेश्वर सिंह, जंग बहादुर सिंह और भरत राम की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है. एसडीओ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की बात कही है.