Advertisement
वज्रासन के समीप टूट कर गिरी बोधिवृक्ष की टहनी
बोधगया (गया) : बोधिवृक्ष की 10 फुट लंबी टहनी शनिवार की दोपहर टूट कर गिर पड़ी. महाबोधि मंदिर के बिल्कुल पास में वज्रासन के घेरे के बाहर जहां श्रद्धालु बैठ कर साधना किया करते हैं, वहां अचानक टहनी टूट कर गिर पड़ी. हालांकि, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी होने पर मंदिर परिसर […]
बोधगया (गया) : बोधिवृक्ष की 10 फुट लंबी टहनी शनिवार की दोपहर टूट कर गिर पड़ी. महाबोधि मंदिर के बिल्कुल पास में वज्रासन के घेरे के बाहर जहां श्रद्धालु बैठ कर साधना किया करते हैं, वहां अचानक टहनी टूट कर गिर पड़ी.
हालांकि, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी होने पर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु बोधिवृक्ष की तरफ पहुंचने लगे. यहां मौजूद बीटीएमसी के सुरक्षागार्डों ने लोगों को अलग रहने की सलाह दी. इसके बाद टहनी की फोटोग्राफी व मापी करायी गयी और उसे बीटीएमसी कार्यालय में सुरक्षित रखा गया. पिछले महीने भी महाबोधि मंदिर परिसर में पीपल के एक पुराने पेड़ की टहनी गिरने से 17 स्तूपों को नुकसान पहुंचा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement