भागलपुर: लोकसभा चुनाव से पूर्व भागलपुर को दहलाने की साजिश का खुलासा हुआ है. विश्वविद्यालय पुलिस ने शनिवार की देर रात परबत्ती में छापेमारी कर भारी मात्र में शक्तिशाली बम और बम बनाने का सामान बरामद किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने टिंकू मंडल और दीपक मंडल (काली स्थान, परबत्ती) को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ती से विस्फोटकों का खेप जमुई भी जाना था. यहां नक्सली इसका उपयोग करते. जमुई में 10 अप्रैल को चुनाव होना है. लेकिन विवि पुलिस ने खेप की डिलेवरी से पहले ही उसे पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के घर से 63 अर्धनिर्मित बम बरामद किया है.
परबत्ती में तैयार होता है बम : पुलिस ने बताया कि परबत्ती में बम तैयार होता है. क्योंकि दोनों के घर से बम बनाने का सामान बारूद, गंधक, पोटाश पलीता, एल्यूमीनियम छड़ आदि बरामद किया है. इस कारोबार में परबत्ती के कुछ अन्य युवकों के भी नाम का खुलासा हुआ है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पूछताछ में पुलिस को दोनों युवकों ने बताया कि एक बम को 200 से 250 रुपये में बेचा जाता है. परबत्ती से तैयार बम भागलपुर समेत आसपास के इलाके में सप्लाइ होता है.
ऐसे पकड़ाया बमों का खेप
गत दिनों पुलिस ने रंगदारी मांगने व बमबाजी के मामले में कारू यादव को गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने शनिवार देर रात परबत्ती काली स्थान के पास स्थित घर में दबिश दी. कारू ने पुलिस को बताया था कि वह दीपक और टिंकू मंडल से बम खरीदता है. दोनों के घर में बम बनता है. इसी सूचना पर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती व विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने परबत्ती में छापेमारी की.
बरामद सामान
अर्धनिर्मित बम : 63
बारूद : एक किलोग्राम
गंधक : आधा किलोग्राम
पोटाश : आधा किलोग्राम
बम की सुतली : 25 मीटर
बम बांधने की रस्सी : आधा किलो
अल्यूमीनियम छड़ : 200 ग्राम
लोहे की कील : 200 ग्राम
गिट्टी : 200 ग्राम