तीन अधिकारियों के खिलाफ शो-कॉज जारी

पटना : मुख्यमंत्री आवास के पास जदयू और शरद समर्थकों के बीच हुई झड़प मामले में तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शो-कॉज जारी किया गया है. इन अधिकारियों को घटना के दौरान अपनी भूमिका और लापरवाही से जुड़ा स्पष्ट कारण बताने को कहा गया है. यह शो-कॉज एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल के आदेश पर पटना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 8:10 AM
पटना : मुख्यमंत्री आवास के पास जदयू और शरद समर्थकों के बीच हुई झड़प मामले में तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शो-कॉज जारी किया गया है. इन अधिकारियों को घटना के दौरान अपनी भूमिका और लापरवाही से जुड़ा स्पष्ट कारण बताने को कहा गया है. यह शो-कॉज एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल के आदेश पर पटना प्रक्षेत्र के आइजी ने जारी किया है.
जिनके खिलाफ शो-कॉज जारी हुआ है, उसमें ट्रैफिक एसपी पीके दास, पालीगंज एएसपी मिथिलेश कुमार और सचिवालय डीएसपी अशोक कुमार शामिल हैं. इन्हें सात दिन में अपना जवाब सौंपने को कहा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जोनल आइजी के स्तर पर पूरे घटना की जांच की गयी थी. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version